नई दिल्ली। राफेल डील पर देश की राजनीतिक में घमासान जारी है। कांग्रेस को जहां इसमें घोटाला नजर आता है, तो बीजेपी इसे देशहित का मामला बताती है। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने एकबार फिर पार्टी की मांग दोहराते हुए डील के जांच की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस गंभीर मुद्दे पर बहस की जरूरत है और इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए। यही कारण है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी इसे प्रमुखता से उठा रही है।”