नई दिल्ली। गोवा के नए सीएम प्रमोद सावंत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रमोद सावंत ने राज्य के पूर्व दिवंगत सीएम मनोहर पर्रिकर के बाद बीती रात 2 बजे पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद जारी किए बयान में उन्होंने कहा कि पर्रिकर के अधूरे काम को पूरा करने की कोशिश करेंगे। गोवा के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करते हुए प्रमोद सावंत ने उनको राजनीति में लाने का श्रेय दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को दिया। उन्होंने कहा आज वो जो भी कुछ हैं, उसके पीछे मनोहर पर्रिकर ही हैं। सावंत ने कहा कि पर्रिकर ही उनको राजनीति में लेकर आए थे और उन्होंने ही उनको गोवा विधानसभा का अध्यक्ष बनाया था।