नई दिल्ली। गोवा में कांग्रेस को उसके ही दो विधायकों ने बड़ा झटका देते हुए मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दयानंद सोपते और सुभाष शिरोडकर को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर गोयल ने कांग्रेसी नेताओं का स्वागत लड्डू खिलाकर किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कुछ ऐसा कि अब सोशल मीडिया पर मजाक उड़ रहा है। दरअसल कांग्रेसी नेताओं को लड्डू खिलाने के बाद पीयूष गोयल ने खुद नहीं खाया बल्कि अपनी अंगुलियां चाटने लगे। ऐसा वे एक या दो नहीं बल्कि कई बार करते रहे और उसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लगें।