नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कहा कि कोविड से अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। इकोनॉमी के फ्रंट पर सरकार ने अभी तक कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि इकोनॉमी को कंप्लीट पैकेज देने के लिए मेगा प्लान लाने की जरूरत है। अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए सरकार को बड़े फैसले लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 से 6 % बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार को 10 से 12 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक पैकेज देने की आवश्यकता है।
देश में 14 करोड़ लोग बेरोजगार-गौरव वल्लभ
गौरव वल्लभ ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए अमरीका, ब्रिटेन समेत कई देशों ने पैकेज का ऐलान किया है। ऐसे में भारत सरकार को भी कुल जीडीपी का 10 से 12 फीसदी का पैकेज देना चाहिए। अभी जो पैकेज की घोषणा की गई है, वह कुल जीडीपी का सिर्फ 0.85 फीसदी है। ऐसे में मदद के नाम पर सिर्फ 0.5 फीसदी ही पहुंचा है। देश में 14 करोड़ लोग बेरोजगार हुए हैं। करीब दो करोड़ लोग भुखमरी के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में सरकार को एक कंप्लीट पैकेज देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को राशन दें, चाहे उसके पास राशन कार्ड हो या नहीं हो। इससे भुखमरी नहीं फैलेगी।
पे प्रोटेक्शन प्लान की जरूरत-गौरव वल्लभ
गौरव वल्लभ ने कहा कि भारत में डेढ़ करोड़ वेतनभोगी लोगों के लिए पे प्रोटेक्शन प्लान लाने की आवश्यकता है। ये ऐसे लोग हैं जिनकी महीने की सैलरी 40 हजार के आसपास होती है। कोरोना के दौर में कई सारी कंपनियों ने तो कर्मचारियों को बाहर कर दिया है या फिर उनकी सैलरी आधी कर दी है। ऐसे में इन लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा है। इन वेतनभोगी के लिए सरकार को आर्थिक पैकेज देने की जरूरत है।