नई दिल्ली। कर्नाटक के विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। राज्य में फिर से सिद्धारमैया के सिर ताज पहनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी कलगी जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में किसान के मुंह का निवाला छिन गया है। उन्होंने कहा कि किसान पर हो रहे अत्याचारों को अब और अधिक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी सरकार आने पर किसानों की कर्ज माफी की जाएगी। इसके साथ ही राज्य में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर किसानों की आय को बढ़ाया जाएगा।