बुराड़ी। राजधानी दिल्ली में सीएए के खिलाफ उग्र हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच सोमवार को इस प्रदर्शन में उपद्रवियों का सामना करते हुए हेड काउंस्टेबल रतन लाल शहीद हो गए। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया रतन लाल के घर दुख जताने पहुंचे। लेकिन दोनों को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने सीएम अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध किया।