नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत पर मतदान न होने के विरोध में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा विधानसभा भवन के अंंदर पार्टी के विधायकों के साथ धरने पर बैठे रहे। वह पार्टी के विधायकों के साथ स्पीकर के फैसले के खिलाफ विधानसभा वेल में रात भर सोए। बता दें कि गुरुवार को विश्वासमत पर मतदान न होने के खिलाफ भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए थे। दूसरी तरफ कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला ने सीएम एचडी कुमारस्वामी को पत्र लिखकर शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे तक सदन के पटल पर बहुमत साबित करने को कहा है।