पटना। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद का सोमवार को 71वां जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में राजद नेताओं और समर्थकों का तांता लगा रहा। वहीं, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ 71 पाउंड का केक काटकर पति लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी। राजद कार्यकर्ताओं ने अपने नेता की जन्मदिन पर एक खास तरह का केक तैयार कराया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी। नीतीश ने लालू के जन्मदिन पर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने एक ट्वीट किया, “लालू जी को जन्मदिन पर बधाई। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं।