नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग जोर पकड़ती जा रही है। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने अनिल देशमुख का बचाव किया है। शरद पवार ने कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि जिस समय देशमुख पर ये आरोप लगाए गए थे, उस समय वो अस्पताल में भर्ती थे। पवार ने कहा कि देशमुख के त्यागपत्र की मांग में कोई जान नहीं है। आपको बता दें कि देश में मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबाली के घर एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोट कार प्रकरण से जुड़े एक मामले में राज्य के पूर्व डीजीपी ने अनिल देशमुख पर पुलिस अफसरों से सौ करोड़ रुपए की डिमांड करने के आरोप लगाए हैं।