मुंबई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति अपनी वफादारी दिखाते हुए मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संजय निरुपम ने सोमवार को कहा कि पार्टी से बाहर का रास्त केवल राहुल गांधी दिखा सकते हैं। वे ही यह तय करेंगे कि पार्टी के अंदर किसको रहना है और किसका बाहर का रास्ता दिखाना है। निरुपम ने कहा कि मैं राहुल गांधी का सबसे वफादार कार्यकर्ताओं में से एक हूं और उनके द्वारा ही मुझे नियुक्त किया गया है। बता दें कि अध्यक्ष पद से हटाए जाने संबंधी खबरों को लेकर जवाब दे रहे थे।