नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले पांच जनजातीय छात्रों को रविवार को बधाई देते हुए आईएनएसएवी तारिणी के महिला दल के दुनिया के चक्कर लगाने के कीर्तिमान को भी सराहा। महाराष्ट्र के चंद्रपुर के एक आश्रम स्कूल के जनजातीय छात्रों मनीषा ध्रुव, प्रमेश आले, उमाकांत माधवी, कविदास कामटोड़े और विकास सोयम ने 16 मई को विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह की थी।
VIDEO: रात को रेलवे ट्रैक पर आया हाथी, ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ के 44वें सत्र में कहा कि आश्रम स्कूल के इन छात्रों का प्रशिक्षण अगस्त 2017 में शुरू हुआ था, जिसमें इन्होंने वर्धा, हैदराबाद, दार्जिलिंग और लेह-लद्दाख को कवर किया था। इन युवा लड़के और लड़कियों को ‘मिशन शौर्या’ के तहत चुना गया था। अपने नाम की तरह इन्होंने अपने साहस के साथ एवरेस्ट फतह कर देश का नाम रोशन किया।