नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा पहुंचे थे। यहां उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उनका जाना तय है और मुट्ठीभर अधिकारी उन्हें बचा नहीं पाएंगे। प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट के बरुआ में एक चुनावी रैली के दौरान की। उन्होंने कहा, ‘मैं नवीन ‘बाबू’ को कहना चाहता हूं कि आप जा रहे हैं और यह निश्चित है। मुट्ठीभर अधिकारी आपको बचा नहीं सकते।’ आपको बता दें कि यह पहली बार है कि राज्य में चुनाव के दौरान मोदी ने सीधे पटनायक पर हमला किया है।