नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में सियासी दलों और उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को चार रैलियों के बाद पीएम मोदी ने रविवार को कर्नाटक के चित्रदुर्गा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस को दिल (दिल, भावना और दलित) की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल अपनी डीलों से मतलब है।