नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को केंद्रीय मंत्री ramdas athawale ने अपने संबोधन के अंदाज से लोगों को ध्यान खींचा है। अठावले ने सदन में पहले एक कविता सुनाई उसके बाद अपने ही अंजाद में राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जी ने बहुत कोशिश की, लेकिन लोकतंत्र में लोग जो चाहते हैं उनकी सरकार बनती है। जब आपकी सत्ता थी तो मैं आपके साथ था लेकिन अब आपकी सत्ता नहीं है। अठावले के इतना कहते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सदन में बैठा हर नेता हंसने लगा।
केंद्रीय मंत्री ने ये कहा कि हमारी सरकार 5 साल तक चलेगी। पांच साल होने के बाद पांच साल और चलेगी फिर चलती ही रहेगी। अगर हम अच्छा काम नहीं करेंगे तो आपकी सरकार आ जएगी लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।