नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा ने राजनीति में एंट्री पर तोड़ी चुप्पी है। उन्होंने कहा कि अभी तो राजनीति में उतरने की कोई इच्छा नहीं है। जब मुझे महसूस होगा तो राजनीति में आने का समय हो गया है तो पूरी ताकत के साथ आऊंगा। उन्होंने अभी मुझे लोगों की सेवा करनी है, जो मैं लगातार कर रहा हूं। लोगों की सेवा करने में सच्चा आनंद है। वाड्रा अपने जन्मदिन के अवसर पर लगातार सेवा करते दिख रहे हैं।