नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार कार्यक्रम अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में राजनीतिक दल और उम्मदीवार चुनाव प्रचार में किसी भी तरह की कसर शेष नहीं छोड़ना चाह रहे। कांग्रेस की ओर से जहां राहुल गांधी समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने चुनाव की कमान संभाल रखी है, वहीं बीजेपी के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला हुआ है। यही वजह है कि रविवार को एक ओर जहां पीएम मोदी कर्नाटक में धुंआधार रैलियां कर रहे थे, वहीं राजनाथ सिंह राज्य में लगातार प्रचार और रोड शो कर रहे थे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बेंगलूरु स्थित चंपकधाम स्वामी मंदिर पहुंचे। यहां राजनाथ सिंह ने कहा कि येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।