प्रतापगढ़. शहर के मिनी सचिवालय मार्ग पर शनिवार रात एक जीप ने दो बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में एक बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद जीप डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। बाद में 108 एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। इसमें से एक घायल को उदयपुर रैफर किया गया है। हादसे के बाद थार में सवार व्यक्ति फरार हो गए। पुलिस ने जीप को जब्त की है।
थाना प्रभारी तेजकरण चारण ने बताया कि धमोतर थाना क्षेत्र के कुलमीपुरा निवासी विकास(25)पुत्र सुरेश दमामी, विष्णु(16) पुत्र कैलाश पाटीदार और अंकित(18) पुत्र सत्यनारायण कच्छावा दो बाइक से प्रतापगढ़ से अपने गांव कुलामीपुरा जा रहे थे। मिनी सचिवालय मार्ग पर एक जीप ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में विकास दमामी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके दोनों साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसा इतना जोरदार था कि जीप डिवाइडर को तोड़ती हुई सडक़ के दूसरी ओर जाकर पलट गई। जीप के दोनों एयरबैग खुलने से जीप चालक सुरक्षित रहे और मौके से भाग गए। सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी तेजकरण चारण और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो बड़ी संख्या में जिला चिकित्सालय पहुंच गए और यहां मातम पसर गया। बाद में एक गंभीर घायल को भी उदयपुर के लिए रैफर किया गया। पुलिस ने बाद में मौके पर पलटी जीप को क्रेन की सहायता से सीधी करवा कर जब्त किया है। मामले में जीप चालक की तलाश की जा रही है।
रात के अंधेर में डिवाइडर नहीं दिखते
यहां शहर के धरियावद नाके से मिनी सचिवालय तक स्पीड ब्रेकर नहीं है। इसके साथ ही यहां रोड लाइटें भी आए दिन बंद रहती है। इस रोड के किनारे कई वाहन भी खड़े हिकए जाते है। जिससे रोड पार करते समय दूसरे रोड पर आते वाहनों का ध्यान नहीं रहता है। ऐसे में इस रोड पर कई बार हादसे हो रहे है। इसे लेकर शहर के प्रबुद्ध लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
हाउसिंग बोर्ड से गांव रहे थे
कुलमीपुरा के तीन दोस्त यहां मेला देखने आए थे। इसके बाद रात को वे हाउसङ्क्षग बोर्ड में अपने दोस्त से मिलने गए। जहां से वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया।