प्रतापगढ़. जिले के सालमगढ़ थाना क्षेत्र के पीपली चौकड़ी गांव में मंगलवार रात को खेत में सिंचाई करते एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को दिन में बिजली बंद थी। ऐसे में रात को बिजली दी गई। कांतिलाल(४५) पुत्र शिवराम मीणा निवासी चोकली पिपली अपने खेत में सिंचाई के लिए गया था। रात को वह कुएं पर मोटर चालू करने गया तो करंट से झुलस गया। उसके आवाज लगाने से आसपास खेतों में सिंचाई कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। जहां झुलसी हालत में ग्रामीण और परिजन कांतिलाल को सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर हालत गंभीर होने पर प्रतापगढ़ चिकित्सालय रैफर किया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात को कांतिलाल ने अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।