प्रतापगढ़. कोतवाली क्षेत्र के आमलीखेड़ा गांव में सडक़ के किनारे झाडिय़ों में पॉलीथिन में पैक पांच माह का भ्रूण मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से भ्रूण को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। सीआई भगवानलाल ने बताया कि शनिवार दोपहर को आमलीखेड़ा गांव में चरवाहों को झाडिय़ों में मावन भ्रूण दिखा। ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पॉलीथिन में पैक भ्रूण को जिला चिकित्सालय में पहुंचाया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।