प्रतापगढ़। क्या आपने कभी उड़ने वाली गिलहरी देखी है। नहीं देखी तो उड़ने वाली गिलहरी आप राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के सीतामाता अभयारण्य में देख सकते हैं। इस अभयारण्य में ये उडऩे वाली गिलहरी आसानी से दिखाई देती है। इस दुर्लभ गिलहरी को देखने के लिए या तो देर रात या फिर अल सुबह 4 – 5 बजे जाना पड़ता है। बताते हैं कि यह उड़न गिलहरी महुवे के पेड़ के साथ तेंदु आदि बड़े पेड़ों पर रहना पसंद करती है। महुवे का पेड़ वही है जिसके फूलों से शराब बनती है। इस अभयारण्य में यह काफी ज्यादा संख्या में हैं और यही कारण है कि यह गिलहरी यहां आसानी से देखी जा सकती हैं।