31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी में लहसुन की हो रही है बंपर आवक

भाव में तेजी के चलते उपज लेकर मंडी में पहुंच रहे किसान

Google source verification

प्रतापगढ़. कृषि उपज मंडी में इन दिनों लहसुन की बंपर आवक हो रही है। लहसुन के भाव में तेजी के चलते बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में लहसुन के भाव और बढऩे की उम्मीद जताई जा रही है।
इधर लहसुन के भाव बढऩे से किसानों के चेहरों पर भी खुशी साफ देखी जा सकती है। कृषि उपज मंडी समिति सचिव मदनलाल गुर्जर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लहसुन के भाव में तेजी आई है। मंगलवार को भी भाव में 200 से 300 रुपए की तेजी दर्ज की गई। लहसुन के भाव 13 हजार रुपए तक पहुंच गए। भाव बढऩे के साथ ही किसान भी बड़ी संख्या में अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। कृषि उपज मंडी के लहसुन व्यापारी नितिन चंडालिया ने बताया कि इन दिनों मंडी में रोजाना 15 सौ बोरी के आसपास लहसुन की आवक हो रही है। लहसुन की अच्छी क्वालिटी के चलते आने वाले दिनों में लहसुन के भाव और बढऩे की उम्मीद है। प्रतापगढ़ के लहसुन की अच्छी क्वालिटी के चलते देश के अन्य राज्यों के साथ ही खाड़ी देशों में भी निर्यात होता है।

मंडी में भाव
प्रतापगढ़. यहां कृषि उपज मंडी में मंगलवार को विभिन्न ङ्क्षजसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2098 से 2400, मक्का 1803 से 2330, चना 4350 से 4728, मसूर 4700 से 5560, सोयाबीन 4500 से 5180, सरसों 4600 से 4751, अलसी 4200 से 4444, मैथी 5699 से 6302, लहसुन 4490 से 12000, प्याज 500 से 1280, धनिया 5150 से 5690, मूंग 8050 से 8101 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल रहे।
अरनोद. कृषि मंडी में मंगलवार को विभिन्न ङ्क्षजसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2050 से 2275, मसुर 5032 से 5331, सोयाबीन 4912 से 5102, अलसी 4245 से 4417, चना 4050 से 4605, मैथी 5527 से 5855, मक्का 1900 से 1965 रुपए प्रति ङ्क्षक्वटल रहे।