21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

खुली मंडियां, होने लगी आवक

जिंसों की आवक कम हुई

Google source verification


प्रतापगढ़. जिले में चार दिन बाद कृषि उपज मंडियां खुली। इसके साथ ही प्रतापगढ़ और अरनोद मंडियों में आवक होने लगी। हालांकि मंडियों में जिंसों की आवक कम हुई। वहीं कम आवक के चलते व्यापारी, किसान भी जल्दी ही निवृत्त हो गए। प्रतापगढ़ मंडी में बुधवार को पांच हजार बोरी जिंसों की आवक हुई। जिसमें गेहूं सौ, मक्का 6 सौ, चना 20, मसूर 50, सोयाबीन 1700, सरसों 50, अलसी 200, मैथी 50, लहसुन 100, प्याज 800, तुवर 10 बोरी की आवक हुई।
यह रहे मण्डी भाव
प्रतापगढ़. यहां कृषि उपज मंडी में बुधवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2040 से 3100, मक्का 2010 से 2390, चना 5200 से 5602, मसूर 5300 से 5900, सोयाबीन 4418 से 5008, सरसों 5000 से 5160, अलसी 4800 से 5180, मैथी 4796 से 6200, अजवाईन 15900 से 18000, लहसुन 11010 से 21000, प्याज 2200 से 4200, धनिया 7300 से 7575, जौ 2041 से 2062 रुपए प्रति क्विंटल रहे।
अरनोद. यहां कृषि उपज मण्डी में बुधवार को विभिन्न जिंसों के भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2450 से 2716, मक्का 1600 2072 से 1836, सोयाबीन 4700 से 5002, मसुर 5600 से 5662, जौ 1800 से 1901, मैथी 5750 से 5811, धनिया 6500 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल रहे।