प्रतापगढ़. विद्युत वितरण निगम की ओर से शुक्रवार को वृत्त स्तरीय समझौता समिति की बैठक का आयोजन बगवास स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में किया गया। जिसमें संबंधित उपखण्ड कार्यालय के मार्फत 6.22 लाख रुपए की विवादित राशि के 15 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनका निस्तारण कर संबंधित उपभोक्ताओं को 1.58 लाख रुपए की राशि का समायोजन किया गया। शेष राशि 4.64 लाख रुपए उपभोक्ताओं से जमा करवाई गई। उक्त निर्णय समिति द्वारा सर्वसहमति से लिया गया।
अधीक्षण अभियंता आईआर मीणा ने बताया कि किसी भी उपभोक्ता को विद्युत कनेक्शन के बिलों में पेंडिंग वीसीआर, ऑडिट द्वारा चार्ज की गई राशि के बारे में शिकायत होने पर समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। जिसमें विवादित राशि में से निगम नियमानुसार निर्धारित राशि एवं समझौता समिति की निर्धारित फीस संबंधित उपखण्ड कार्यालय में जमा करवानी होगी। इसके बाद वृत्त स्तरीय समझौता समिति के माध्यम से अपने प्रकरण का निस्तारण करवाकर उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं।