28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

अरनोद में पथ संचलन का पुष्पवर्षा से किया स्वागत

Path movement in Arnod was welcomed with flowers

Google source verification


अरनोद. कस्बे में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का हरावल पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन का ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस दौरान एक साथ कदमताल देखने के लिए कई गांवों से लोग पहुंचे। पथ संचलन महाराणा प्रताप स्टेडियम से शुरू हुआ। जिसका जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए पथ संचलन नागदेड़ा रोड स्थित शिव पैलेस पहुंचा। विभाग प्रचारक सत्यनारायण के बौद्धिक के बाद समापन हुआ। संघ के कार्यकर्ता घोष की ताल पर पर कदम से कदम मिलाते हुए चले। स्वयंसेवकों में छोटे बच्चे भी बड़े ही उत्साह के साथ कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे। महाराणा प्रताप स्टेडियम से नई आबादी होते हुए बस स्टैंड, सदर बाजार, दर्जी चौक, रविदास नगर, वाल्मीकि नगर, रतलाम रोड होते हुए शिव पैलेस पहुंचा। जहां भौतिक विभाग प्रचारक सत्यनारायण का बौद्धिक हुआ। इसमें उन्होंने बताया कि संघ के स्वयंसेवक हर प्रकार की विपदा से लड़ते हुए देश एवं मातृभूमि के रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। संघ को 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रत्येक गांव, नगर तक संघ शक्ति का विस्तार हो। इसके लिए सभी स्वयंसेवकों को प्रयत्न करना है। कार्यक्रम में जिला संघचालक सीताराम डांगी, विभाग के गीतालाल, बाबूलाल और जिला प्रचारक हेमंत उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि अमृत सोनी अरनोद के और नगर के प्रबुद्ध लोग मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी उपस्थित थी।