26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

No video available

प्री-मानसून की बारिश ने कांठल ने भिगोया

प्रतापगढ़. जिले में प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी है। इसके तहत शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। इसके साथ ही उमस और तपन का दौर जारी रहा। वहीं दोपहर बाद बारिश शुरू हो गए। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली। इसके साथ ही जिन इलाकों […]

Google source verification

प्रतापगढ़. जिले में प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी है। इसके तहत शनिवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। इसके साथ ही उमस और तपन का दौर जारी रहा। वहीं दोपहर बाद बारिश शुरू हो गए। कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली। इसके साथ ही जिन इलाकों में अच्छी बारिश हुई। वहां पर किसानों ने भी बुवाई की तैयारियां शुरू कर दी है। शहर में दोपहर दो बजे बाद १५ मिनट तक मध्यम बारिश हुई। जिससे सडक़ों पर पानी बह निकला। इससे गर्मी से निजात मिली। इसके साथ ही अब किसान भी खेतों में बुवाई की तैयारियों में जुट गए है। कई इलाकों में इस दौरान अच्छी बारिश हुई। ऐसे में किसान भी कुछ खेतों में बुवाई में जुट गए है। हालांकि जिलेभर में अभी मानसून का इंतजार किया जा रहा है।
अरनोद. कस्बे समेत क्षेत्र में शनिवार दोपहर बाद काले बादल छाने लगे। इसके साथ ही बारिश होने लगी। जो करीब आधे घंटे तक हुई। हालांकि बारिश रुक-रुककर हुई। जिससे बुवाई लायक बारिश नहीं होने से खेतों में बुवाई नहीं होगी। किसानों ने बताया कि अभी तेज बारिश का इंतजार है।
खेरोट में बारिश से खेतों में भरा पानी
खेरोट. लगातार भीषण गर्मी के बीच शनिवार को राहत की बरसात होने से तापमान में गिरावट होने के साथ ही मौसम सुहाना हो गया। आधे घण्टे तक तेज बारिश से कई नालों में पहली बारिश का पानी भर गया। वहीं खेतों में भी पानी बहकर निकल गया। इसी बीच किसानों ने बताया कि अभी बोवनी नही होगी। इसका कारण यह प्री-मानसून की बारिश है। मानसून की बारिश होने पर ही बुवाई की जाएगी। किसानों ने बुवाई में लिए पूरी तैयारी भी कर ली है।