27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश

Rain with strong wind in many areas

Google source verification


अंधड़ से हुआ नुकसान
गंधेर में विद्युत लाइन का तार टूटने भैंस की मौत
प्रतापगढ़. जिले में सोमवार को मौसम अचानक पलट गया। इसके साथ ही कुछ इलाकों में दोपहर बाद तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। अंधड़ के कारण कई पेड़ गिर गए। जबकि खेतों में कटी सोयाबीन की फसल भीग गई। इससे काफी नुकसान हो गया। गंधेर गांव में पेड़ गिरने से बिजली का तार टूटकर भैंस पर गिर गया। जिससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई।
जिले में सोमवार सुबह से ही मौसम में उमस रही। गंधेर, वीरावली, अरनोद, जाजली, मंडावरा आदि इलाकों में दोपहर को आसमान में बादल छाने लगे। करीब तीन बजे से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जिससे कई पेड़ गिर गए। खेतों में कटी सोयाबीन की फसल पानी में भीग गई। निकटवर्ती गांव गंधेर में तेज हवा के कारण पेड़ गिरकर विद्युत लाइन पर गिरा। इससे तार टूटकर गंधेर निवासी लक्ष्मणलाल गायरी के यहां नोहरे के बाहर पेड़ से बंधी भैंस पर गिर गया। इससे करंट से भैंस की मौके पर पही मौत हो गई। गांव के उप सरपंच दशरथ आंजना ने बताया कि कुछ समय पहले ही 70 हजार रुपए में भैंस खरीदी थी। जिला कलक्टर से पीडि़त को मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है।
अरनोद. क्षेत्र में सोमवार दोपहर को मौसम अचानक पलट गया। कुछ ही देर में आसमान में काली घटाए छा गई। इसके साथ ही अंधड़ के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। इससे कई पेड़ों की टहनियां टूट गई। कई खेतों में अभी सोयाबीन कटाई का दौर चल रहा है। जिससे खेतों में कटी फसलों में नुकसान हो गया। ऐसे में कई किसानों को मुंह का आया निवाला छीन गया।