7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

ईद-उल-अजहा पर खुदा की बारगाह में झुके हजारों शिश, शहर समेत कस्बे और गांवों में मनाया पर्व

त्याग एवं बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा सोमवार को शहर समेत जिलेभर में शांति-सद्भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले में छोटीसादड़ी, अरनोद, धरियावद, पारसोला आदि कस्बों में ईद की नमाज अदा की।

Google source verification

प्रतापगढ़. त्याग एवं बलिदान का पर्व ईद-उल-अजहा सोमवार को शहर समेत जिलेभर में शांति-सद्भाव एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले में छोटीसादड़ी, अरनोद, धरियावद, पारसोला आदि कस्बों में ईद की नमाज अदा की। जिला मुख्यालय पर ईद की नमाज कॉलेज रोड स्थित ईदगाह मस्जिद में हुई। जिसमें शहर समेत आसपास के गांवों के हजारों लोग शामिल हुए। अंजुमन फुरकानिया सदर खानशेद खान ने बताया कि ईद की नमाज प्रात: 8 बजे शहर काजी हाफीज जाफर शेख ने अदा करवाई। इससे पहले यहां पर मुफ्ति मुज्जफर शेख ने ईद पर्व की अहमियत बताई। जिसमें कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व काम, क्रोध, मोह-माया त्यागने का पर्व है। यह पर्व हमें भाईचारे कौमी एकता और भाइचारे को बढ़ाने का संदेश देता है। पर्व हमें ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी आदि के भेद को मिटाने का संदेश देता है। इस दौरान शहर काजी हाफीज जाफर ने मुल्क में अमनों चैन, कौमी एकता एवं साम्प्रदायिक सौहाद्र्र के लिए दुआ की।
ईदगाह में कई दुकानों पर हुई ग्राहकी
यहां ईदगाह परिसर में सुबह से कई प्रकार की दुकानें सजने लगी। जिनमें मुख्य रूप से चाट पकौड़ी, शीतल पेय पदार्थ एवं खिलौने आदि की दुकानों पर बच्चों ने लुत्फ उठाया। रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चे अपने परिजनों के साथ ईदगाह पहुंचे। जहां उन्होंने दुकानों पर खरीदारी की।