प्रतापगढ़. जिले में गत तीन सप्ताह के बाद बारिश का दौर शुरू हो गया है। इसके तहत शनिवार से बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। इससे जिलेभर में बारिश हो रही है। सर्वाधिक बारिश जिला मुख्यालय पर 70 एमएम दर्ज की गई। जो शनिवार सुबह आठ बजे तक दर्ज की गई। वहीं जिले में कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है। जिले के अरनोद में 43, छोटीसादड़ी में 4, धरियावद में 42, पीपलखूंट में 30, सुहागपुरा में 37, दलोट में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई। गौरतलब है कि कई दिनों बाद शनिवार को बारिश हुई। इससे फसलों में जीवनदान मिल गया। गत दिनों से बारिश की आस थी। बारिश नहीं होने से फसलें मुरझाने लगी थी। बारिश का दौर रविवार सुबह से जारी है।
जिले में हुई बारिश
मुख्यालय बारिश
प्रतापगढ़ 70
अरनोद 43
छोटीसादड़ी 4
धरियावद 42
पीपलखूंट 30
सुहागपुरा 37
दलोट 40
(आंकड़े रविवार सुबह आठ बजे तक एमएम में)