26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़

कार में अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

अरनोद/चूपना. कोटड़ी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान शुक्रवार रात को एक कार से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी अरूण खांट ने बताया कि पुलिस की टीम शुक्रवार रात को गश्त करते हुए कोटडी से परपटीया जाने वाले रोड पर पहुंचे। जहां पर परपटीया कि तरफ […]

Google source verification

अरनोद/चूपना. कोटड़ी थाना पुलिस ने गश्त के दौरान शुक्रवार रात को एक कार से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी अरूण खांट ने बताया कि पुलिस की टीम शुक्रवार रात को गश्त करते हुए कोटडी से परपटीया जाने वाले रोड पर पहुंचे। जहां पर परपटीया कि तरफ से एक तेजगति से कार आती नजर आई। पुलिस टीम को सदिग्ध लगने से घेरा देकर कार को रूकवाया गया। जिसमें बैंठे दो युवकों से नाम-पता पूछा। जिसमें कार चालक ने अपना नाम समीर पुत्र हीरालाल कलाल निवासी शौली थाना कोटडी व पास की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पुत्र दशरथ कलाल निवासी परपटीया थाना कोटडी होना बताया। पुलिस टीम ने कार में रखे सामान के बारे में पूछा तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिस पर पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली। जिसमें कार में छह पेटी अवैध शराब मिली। शराब की पेटियों के कोई वैध कागजात व लाइसेंस नहीं मिले। पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।