प्रतापगढ़। मानसून की विदाई हो रही है। मानसून जाते-जाते राज्य के कई हिस्सों को खुशखबरी दे रहा है। उदयपुर संभाग के बांध जाखम बांध में आखिर 18 सितम्बर की सुबह खुशखबरी लेकर आई। बांध आखिर लबालब हो गया और और बांध पर चादर चल पड़ी। जाखम बांध राजस्थान के सबसे ऊंचा बांध कहा जाता है। यह बांध अपने निर्माण से लेकर अब तक 22 वीं बार लबालब हुआ है। बांध की भराव क्षमता 31 मीटर है। बांध में गेट नहीं होने से यहां चादर चलती है।
यह भी पढ़े : Big Breaking : लो आ गई एक और खुशखबरी…राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध हुआ अभी-अभी लबालब, चली पांच सेंटीमीटर की चादर
यह भी पढ़े : Today Update …लो अब धीरे-धीरे बंद होते जा रहे बीसलपुर बांध के गेट