उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक दल पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं, प्रतापगढ़ में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर कुंडा में निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर निशाना साधा था। वहीं, अखिलेश का नाम बिना लिए उन्होंने एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सात पीढ़ी भी लग जाए तब भी नहीं बना सकते कुंडा को कुंडी।