इलाहाबाद. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने बुधवार को इलाहाबाद की धरती पर 5632 करोड़ की पांच परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कुंभ से पहले इलाहाबाद को लेकर कई घोषणाएं की। साथ ही प्रदेश सरकार के विकास को लेकर कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मांगते मंागते थक जाएंगे लेकिन मैं देते देते नहीं थकूंगा।
इलाहाबाद स्थित परेड ग्राउड पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने एनएस-2 में हण्डिया-औराई खण्ड का 1813 करोड़ की लागत से 53.154 किमी छह लेन सड़क केचौड़ीकरण और पुरामुफ्ती-कौड़िहार इलाहाबाद इनर रिंग रोड़, फेज-वन का 830 करोड़ की लागत से 15 किमी चार लेन की परियोजना का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नितिन गड़कड़ी ने खुद के पांच साल कार्यकाल पूरा होने पर यूपी को दो लाख करोड़ रुपये की सड़क देने की बात कही। उन्होंने देश की प्रगति और विकास के लिए उद्योग और किसान को महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि किसान देश के लिए बिजली तैयार करे। उसके लिए रोजगार के अवसर खुले। उसे पैसे मिले और युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता खुले। उन्होंने यूपी मंें इलेक्ट्रिक बस लाने की बात कही। जो काफी सस्ती होगी। शिलान्यास के इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह सहित अन्य सांसद, विधायक मौजूद रहे। मालूम हो कि कुछ ही दिनों में इलाहाबाद में फूलपुर लोकसभा उपचुनाव होना है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री के इस आयोजन को इलाहाबाद में सियासी रूप भी माना जा रहा है।
खराब काम करने वाले ठेकेदार आएंगे बुल्डोजर के नीचे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में जो सड़कें बन रही हैं। उन सड़को पर ढाई सौ से तीन सौ साल तक गड्ढे नहीं हांेगे। गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा जाएगा। मैने ठेकेदारों से कहा है जो गंदा काम करता हुआ पाया जाएगा। उसे बुल्डोजर के नीचे जाना होगा।
गंगा प्रोजेक्ट पर 20 हजार करोड़ की लागत से काम
उन्होंने कहा कि जो देश के 10 शहर गंगा को प्रदूषित करते हैं। उनमें इलाहाबाद का नाम भी है। 20 हजार करोड़ रुपये गंगा प्रोजेक्ट पर खर्च किया जा रहा है। 189 में से 47 प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। मार्च से पहले सभी गंगा जल शुद्धिकरण प्रोजेक्ट शुरू कर दिए जाएंगे। 2019 मार्च तक 80 फीसदी गंगा शुद्ध हो जाएंगी।
साढ़े चार हजार गंगा ग्राम को उद्योगपतियों को दिया जाएगा गोद
मंत्री नितिन गड़करी ने कहा गंगा क्षेत्र में करीब साढ़े चार हजार गांव आते हैं। उन गांव का विकास गंगा गांव के नाम से होगा। वहां अच्छे स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी की सहित अन्य सुविधाएं होगी। रामदेव, रविशंकर सहित कई बड़ी संस्थाएं और उद्योगपति ऐसे गंाव का विकास करेंगे। इसके अलावा गंगा के किनारे घाटों का 10 हजार करोड़ से विकास होगा। हरिद्धार और ऋषिकेश के विकास की जिम्मेदारी हिंदूजा ने ली है। कानपुर की जिम्मेदारी लंदन के उद्योपति ने ली। इसी प्रकार इलाहाबाद और वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कुंभ के लिए दी सौगात
उन्होंने कहा एक हवाई जहाज पानी में उतरने वाला लाया हूं। आचार संहिता के कारण वाराणसी में ट्रायल नहीं हो सका था। बाद में मुम्बई के समुद्र में ट्रायल करना पड़ा था। अगले साल इलाहाबाद में शुरू हो रहे कुंभ में संगम नदी पर जहार उतरूंगा। उन्होंने अगले दिसम्बर से पहले पानी में उतरने वाले हवाई जहाज से इलाहाबाद आने का वचन दिया। साथ ही कुंभ के लिए एक ऐसी बस देने की बात कही जो पानी और सड़क दोनो पर चल सकती है।