People beat up accountant: प्रयागराज के करछना तहसील में एसडीएम करछना IAS जागृति अवस्थी के सामने ही जनसुनवाई के दौरान लेखपाल नायाब अहमद को कुछ लोगों ने पीट दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। वहीं वकीलों ने आरोप लगाया कि लेखपाल वरासत की फाइल के लिए दस हजार रिश्वत मांग रहा था। बता दें कि करछना तहसील में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है। बड़ी बात यह है कि इन सब हालातों को जानने के बाद भी एसडीएम शून्य पर हैं। करछना तहसील में हर फाइल के लिए लेखपाल और कानूनगो पैसे की मांग करते हैं। छोटी-छोटी शिकायतों का भी निस्तारण नहीं होता है। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कई अधिकारी दोपहर 11 बजे तक तहसील पहुंचे तो कई अधिकारी आए ही नहीं। योगी सरकार के फरमान के बाद भी यहां पर अधिकारी तहसीलों में निवास नहीं करते हैं। एसडीएम जागृति अवस्थी भी अपने आवास पर नहीं रुकती। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शाम होते ही वह भी शहर की ओर निकल जाती हैं। लाल और नीली बत्ती लगी गाड़ियों से अधिकारी वीआईपी कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं।करछना में एसडीएम से लेकर कानूनगो तक की गाड़ी में लाल नीली बत्ती लगी है। करछना तहसील में आए दिन हो रहे विवाद के बाद भी जिले के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।