‘BJP में न मतभेद था, न है’, बयान से पलटे केशव प्रसाद मौर्य
मौर्य ने स्पष्ट किया कि भाजपा में किसी भी प्रकार के मतभेद नहीं हैं और यह नारा सभी कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मूल नारा “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे” है। साथ ही, समाजवादी पार्टी के "पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक" के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे "गालियां" करार दिया और कहा कि इसका जवाब उसी तरह दिया जाएगा, जैसा भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल को दिया था।
UP By Election 2024: एक दिन पहले सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे को पार्टी का नारा न बताने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने बयान से पलट गए हैं। जब मीडिया ने मुख्यमंत्री के नारे पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी तो मौर्य ने नाराजगी जाहिर की।