इलाहाबाद. यूपी बोर्ड परीक्षा के सातवें दिन गणित का पेपर खत्म होने से 10 मिनट पहले इलाहाबाद स्थित कन्हई सिंह सिंगरौर इंटर काॅलेज, खटांगी गांजा में सामुहिक नकल पकड़ा गया। केंद्र व्यवस्थापक के कमरे से फोटोस्टेट मशीन के साथ प्रश्नपत्र व उसके लिखे जवाब की फोटोकाॅपी बरामद हुआ है। सामुहिक नकल प्रकरण में केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ थाना पिपरी कौशाम्बी में रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
मंगलवार सुबह की पाली में हाईस्कूल गणित का पेपर था। नकल की संभावना को देखते हुए डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे थे। पेपर 10.45 बजे खत्म होना था। पेपर खत्म होने के ठीक 10 मिनट पहले 10.35 बजे डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ कन्हई सिंह सिंगरौर इंटर काॅलेज में जा पहुंचे। केंद्र व्यवस्थापक नंद लाल सिंह के कक्ष में पहुंचते ही डीआईओएस के होश उड़ गए।
उन्होंने देखा कि केंद्र व्यवस्थापक के कमरे में फोटो स्टेट मशीन रखी है। जिससे गणित के प्रश्नपत्र की पृष्ठ संख्या 10 व 11 की फोटोकाॅपी और उसकी साॅल्व की फोटोकाॅपी निकाली जा रही है। कमरे में डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा को देख केंद्र व्यवस्थापक नंद लाल सिंह की आंखे फटी की फटी रह गई। इस दौरान डीआईओएस ने सभी कक्षाओं में सामुहिक नकल होते पकड़ा।
ऐसे में उन्होंने तत्काल मशीन को सील कर पिपरी थाने को सौंप दिया। संबंधित मामले में पुलिस ने स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक नंद लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। डीआईओएस के अनुसार गणित के पेपर में नकल कराने के लिए सॉल्वरों से गणित का पर्चा हल करवा कर उसकी फोटोकाॅपी छात्रों को दी जा रही थी। संबंधित मामले में केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। इस केंद्र के हाईस्कूल गणित की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति यूपी बोर्ड से की गई है।