…तो क्या इस बार 25 दिन लेट आएगा मानसून, क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
Weather Alert in UP: यूपी में इस बार मानसून के 20 से 25 दिन लेट होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 10 से 15 जुलाई यानी जुलाई के सेकंड वीक के बीच मानसून आ सकता है। आमतौर पर यूपी में मानसून की एंट्री 18 जून तक हो जाती है। यानी, पिछले 12 सालों में इस बार सबसे लेट मानसून आएगा। यूपी में 98% औसत बारिश होगी। पूर्वी हिस्से में इस बार सामान्य से ज्यादा यानी 106% बारिश का अनुमान है। फिलहाल, मानसून से पहले मई महीने में यूपी में सामान्य 31.8 मिमी की जगह 72.6 मिमी यानी 128% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई।