9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायबरेली

अधिकारियों के रात में मुख्यालय ना आने को लेकर सीएम का आदेश

अधिकारियों के रात में मुख्यालय ना आने को लेकर सीएम का आदेश

Google source verification

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

रायबरेली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक आदेश जारी किया है। जिसमे बताया गया है कि तहसील और ब्लॉक और थाने के अधिकारियों को रात में अपने तैनाती स्थल पर ही रुकने के निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण के मुख्यालय पर ना जाये। अगर कोई आदेश का पालन नही करता है, तो उसपर सख्त कार्यवाही की जा सकती है। शासन की ओर से इस संबंध में निर्देश भी दे दिए गए हैं। सरकार का मानना है कि ऊपर से नीचे तक पूरी प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखना हमारा कर्तब्य है। इस मामले पर आम जनता के अलग-अलग बयान आया है जनता का यह मानना है कि इस व्यवस्था से आम जनता को अपनी शिकायतें अधिकारियों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और उसे जल्द न्याय की भी मिल सकेगा। क्योंकि आम जनता छोटी-छोटी शिकायतों को लेकर मुख्यालय पहुंचता है जिससे उसको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।