पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. आम जनता से राजनीतिक नेता जो चुनाव में लोकलुभावन घोषणाएं करते हैं वह कितनी सही है इस पर जब बात की गई तो लोगों ने अलग-अलग अपने बयान दिए। आम जनमानस ने कहा यह देश पर बहुत ज्यादा राजनीतिक नेता बोझ डाल रहे हैं।
जनता ने कहा फ्री की घोषणाएं है गलत
इस मामले पर कुछ लोंगो ने राजनीतिक नेताओं पर आरोप लगाया कि वह अपने फायदे और अपने चुनाव जीतने ओर सत्ता पाने के लिए यह रणनीति अपना रहे हैं। कुछ बुद्धिजीवियों ने यह भी बताया कि जनता के फायदे के लिए यह योजना पूरी तरह से गलत है क्योंकि फ्री की घोषणाएं आम जनता को कायल कर रही हैं जिससे वह आम जनता काम नहीं करेगी जो इसके सही में फ्री के पात्र हैं। उन लोगों को मिलना चाहिए ना कि सभी को।उन्होंने इसके उपाय बताएं, कहना है कि इसकी जगह पर देश में इंडस्ट्री खोलना चाहिए, रोजगार देना चाहिए, शिक्षा, स्वास्थ्य और भी ऐसी योजनाएं हैं जिसे फ्री की घोषणाएं में जो पैसा लगाया जाता है उससे ऐसे रोजगार कार्यक्रमों में लगाना चाहिए।लेकिन यह परंपरा बहुत ही गलत है इसका भुगतान टैक्स देने वाले पर पड़ता है क्योंकि जो पैसा फ्री की घोषणाएं में लगाया जाता है, वह टेक्स देने वालों की जेब से ही जाता है। देश के सभी राज्य के नेताओं को ऐसी घोषणाओं को बंद कर देना चाहिए।