पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. आज एमएलसी के लिए मतदान सुबह 8 बजे से राही ब्लाक परिषर में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया है। यहां मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ई.वीरेंद्र यादव के बीच है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से 4 तक संपन्न कराई जाएगी। रायबरेली में कुल 18 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 2480 मतदाता 2 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं ने पत्रिका से बात करते हुए बताया,कि इस बार विकास के मुद्दे पर वोटिंग किया है। जिले के सभी गांव और कस्बों में विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। इसलिए हमने सही प्रत्याशी को ही चुनने के लिए वोट किया है।