पत्रिका न्यूज नेटवर्क
रायबरेली. राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर महंगाई को नियंत्रित करने की सरकार से मांग की। पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को चार सूत्री ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। पदाधिकारियों ने कहा कि लगातार देश और प्रदेश में गरीबों की बढ़ती महंगाई को लेकर गरीबों के ऊपर बोझ बढ़ता जा रहा है।डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेंडर की कीमतों में सरकार किसी प्रकार से भी नियंत्रण नहीं कर पा रही है। कीमतें बढ़ने से प्रत्येक परिवार के मुखिया पर पांच हजार रुपये प्रति महीने का अतिरिक्त बोझ पढ़ रहा है। इस मामले पर जिला अध्यक्ष समरजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारियो ने भेजे गए ज्ञापन पर कहा कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने तथा मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित किया जाए और घरेलू गैस की कीमतों पर या तो तीन सौ प्रति सिलेंडर कम किया जाए या फिर सब्सिडी पहले की तरह लागू की जाए।