पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. जिले के ट्रांसपोर्ट मालिकों और मोटर मालिकों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बढ़ने से चिंता बढ़ती जा रही है। उनका कहना है कि इसी तरह की कीमतें बढ़ती रही तो ट्रांसपोर्ट व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा। वही रायबरेली के मोटर ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष राम मोहन श्रीवास्तव उर्फ रामू दादा ने बताया कि हम लोग ऑल इंडिया मोटर यूनियन और अन्य मोटर्स यूनियनों से बात कर रहे हैं जिससे सभी लोगों की राय लेकर हम लोग सरकार से इस पर बात करेंगे, अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो हम लोग आगे कुछ अलग निर्णय ले सकते हैं। उन्होंने कई और भी बात बताएं जिससे ट्रांसपोर्टर मालिक काफी परेशान चल रहे है।