रायगढ़. सड़क को लेकर शहर से लेकर गांव तक के लोगों को आक्रोश फूटने लगा है। सोमवार को शहर के बिनोबा नगर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया तो वहीं सोड़ेकेला के ग्रामीण सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे थे। यहां प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए सड़क निर्माण की मांग की।
जिले में कई ऐसी सड़कें हैं, जिसकी हालत बदहाल है। इसकी वजह से लोगों को जर्जर सड़क पर आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। जर्जर सड़क की समस्या झेल रहे लोगों का गुस्सा भी फूटने लगा है। यह स्थिति शहर के वार्ड क्रमांक २४ व २५ के लोगों की भी है। उक्त दोनों वार्ड के लोग सोमवार को बोईरदादर चौक पहुंचे और वहां टेंट लगाकर अपने हाथों में तख्ती लेकर सड़क निर्माण की मांग करने लगे। उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्र की सड़क लंबे समय से खराब है। इसके निर्माण की मांग जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है, लेकिन न तो इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधि गंभीर हुए और ना ही अधिकारी। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को अपनी जायज मांग मनवाने के लिए प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि सड़क की हालत खराब होने से आवागमन करना मुश्किल हो गया है। सामान्य दिनों में जर्जर सड़क से उडऩे वाले धूल से लोग परेशान होते हैं। वहीं बारिश के दिनों में कीचड़ की समस्या झेलते हैं। कई बार यह स्थिति भी निर्मित होती है कि गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से हादसे भी होते हैं। इस मांग को लेकर क्षेत्रवासी प्रदर्शन शुरू किए।
चंदा कर करवाते हैं मरम्मत
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि सड़क की हालत काफी खराब है। इसकी वजह से आवागमन करना मुश्किल हो रहा है। वहीं इस बीच यह बात भी सामने आई कि कुछ लोग उक्त क्षेत्र में सड़क की जमीन को निजी बता रहे हैं। इससे निर्माण का मामला लटका है। ऐसे में उनका कहना था कि इसकी स्थिति प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए। वहीं बताया कि सड़क को चलने लायक बनाने के लिए क्षेत्रवासी आपस में चंदा एकत्रित कर जर्जर सड़क पर मुरुम डलवाते हैं।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलतेे ही सीएसपी सहित अन्य पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं लोगों को समझाइश देते हुए शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन क्षेत्रवासी अपनी मांग का उचित निराकरण किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे। ऐसे में मौके पर एसडीएम गगन शर्मा पहुंचे। एसडीएम ने लोगों ने चर्चा करते हुए उनकी मांगों को सूना साथ ही लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सड़क निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया। एसडीएम से ठोस आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया।
सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद
सड़क की समस्या को लेकर पुसौर ब्लाक के सोड़ेकेला गांव में रहने वाले ग्रामीण भी सोमवार को कलेक्टोरट पहुंचे थे। उनका कहना था कि सोड़ेकेला गांव के सड़क की हालत लंबे समय से खराब है। इस समस्या को क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भी रखा। समस्या सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण की स्वीकृति दी थी। इसके बाद भी अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका। उनका कहना था कि सड़क की हालत जर्जर होने की वजह से आम लोगों के साथ स्कूली बच्चे भी परेशान हो रहे हैं। ऐसे में वे सड़क नहीं बनने पर चुनाव बहिष्कार किए जाने की बात कही। प्रदर्शन के दौरान उनका मुख्य नारा सड़क नहीं तो वोट नहीं का था।