8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

सुपारी किलिंग : ननद की हत्या कराने भाभी ने दी थी एक लाख की सुपारी

षडय़ंत्रकारी भाभी व तीन अन्य आरोपी गिरफ्तारपीडि़ता के पलटवार से उल्टे पांव भागे आरोपीघरघोड़ा थाना के वार्ड क्रमांक ३ स्थित उरांव पारा का मामला

Google source verification

रायगढ़. ननद की हत्या करने भाभी ने साजिश रची और सुपारी किलरों से एक लाख में सौदा तय किया। हालांकि किलर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए। पुलिस ने इस मामले में साजिशकर्ता भाभी और तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक ३ स्थित उरांव पारा की है।

SUPARI KILING इस संबंध में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 21 अगस्त को उरांवपारा निवासी युवती रमा उरांव पर सोते समय अज्ञात युवकों द्वारा सुबह उस वक्त हमला किया गया था, जब उसकी मां बाथरूम की ओर गई थी। युवती के बताए अनुसार हमले के लिए घुसे युवकों ने सबसे पहले युवती का मुंह दबा दिया और धारदार हथियार से उस पर हमला किया पर मुंह पर हाथ पड़ते ही युवती जाग गई और उसने दांतों से युवक की उंगलियों को काटा जिससे हमलावर सफल न हो सके और भाग निकले। घटना में घायल युवती के दांत टूट गए और गले में चोट आई थी। युवती ने घटना का वृतांत अपनी मां और परिजनों को बताया और थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिस पर घर घुसकर हत्या कर हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। वहीं पुलिस टीम घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पीडि़ता की भाभी धनकुंवर तिग्गा की संदेहास्पद भूमिका उजागर हुई। ऐसे में उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा मामला खुला। पीडि़ता रमा की भाभी धनकुंवर तिग्गा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका पति रामलाल एसईसीएल कर्मचारी है, जिसकी तीन बहनें हैं उनमें से बाकी दो की शादी हो चुकी है और रमा बस अविवाहित बची है। शादी होकर आने के कुछ साल बाद से ही इसकी सास रंगवती और उसकी ननद रमा अक्सर खेत, मकान और जमीन के बंटवारे को लेकर झगड़ा विवाद करते थे। वहीं वे उसके घर के ठीक सामने रहते हैं।
एक लाख में तय हुआ सौदा, ५० हजार एडवांस
SUPARI KILING आरोपी धनकुंवर तिग्गा ने बताया कि एक दिन तंग आकर जब उसने अपनी छोटी बहन दिशा भगत से इस बारे में चर्चा की तो दोनों ने मिलकर रमा को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और दिशा भगत जो बेंगलुरु में रहकर नर्स का काम करती है उसके परिचित रायगढ़ निवासी राजू गुप्ता से संपर्क करवाया जो 3 अगस्त को धनकुंवर तिग्गा से मोबाइल के जरिए संपर्क करके घरघोड़ा मिलने पहुंचा। जहां रेकी करवाने और बातचीत के बाद रमा को जान से करने का सौदा 1 लाख में इन लोगों ने तय किया जिनके करीब एक हफ्ते बाद राजू गुप्ता दोबारा जाकर 50 हजार नगद एडवांस लेकर गया। बाकी रकम काम होने के बाद देने का तय किया गया।
पीडि़ता के पलटवार से हमलवार उलटे पांव भागे
SUPARI KILING घटना दिनांक की पूर्व रात्रि 20 अगस्त को राजू गुप्ता अपने दो अन्य साथी विकास चक्रवर्ती उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हमीरपुर थाना तमनार और मनिकेतन सिदार उम्र 25 वर्ष ग्राम गैरबहरी थाना तमनार के साथ बाइक से घरघोड़ा आकर पीडि़ता की भाभी धनकुंवर तिग्गा के पास रुका और मौका देखकर सामने रह रही रमा के कमरे में घुसकर उस पर हमला किया। हमले के दौरान रमा के पलटवार से हड़बड़ा कर हमलावर भाग निकले। इसके बाद हड़बड़ा कर धनकुंवर ने भी अपने मोबाइल का सिम निकाल कर तोड़ दिया और उसके बाद हमलावरों को अंडर ग्राउंड होने और संपर्क नहीं करने को कहा। आरोपीय धन कुंवर के बयान के आधार पर हमले के लिए रकम लेने वाले और हमले में शामिल राजू गुप्ता विकास चक्रवर्ती और मिनकेतन सिदार को साइबर सेल के साथ मिलकर अलग-अलग ठिकानों से हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त हथियार और वाहन भी बरामद कर लिए गए हैं।