रायगढ़. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों से संबंधित ठेकेदारों की बैठक कमिश्नर चंद्रवंशी ने ली। इस दौरान कमिश्नर चंद्रवंशी ने निर्माणाधीन सभी कार्यों की गुणवत्ता पर किसी प्रकार की समझौता नहीं करने के साथ समय पर कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश सभी ठेकेदारों को दिए।
नगर निगम एवं नगरीय निकाय की बैठक लेकर नगर निगम अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की थी। इस पर कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों की बैठक लेने और राज्य स्तर पर ब्लैकलिस्टेड करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के तहत कमिश्नर चंद्रवंशी ने नगर निगम अंतर्गत कार्य करने वाले सभी ठेकेदारों की बैठक ली। इस दौरान वार्ड वाइज सड़क, नाली, आरसीसी नाला, सामुदायिक भवन, चबूतरा निर्माण, सीसी सड़क एवं बीटी सड़क निर्माण जैसे कार्यों की प्रगति पर समीक्षा की गई। इस दौरान कमिश्नर चंद्रवंशी ने सभी ठेकेदारों को लिए गए कार्यों को शुरू करने और शुरू हो चुके कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर चंद्रवंशी ने कहा कि शासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र के लोगों की सुविधाओं में विस्तार करते हुए ही कार्यों की स्वीकृति एवं फंड दिया गया है। यह कार्य समय पर नहीं होने पर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत रहने वाले लोगों को परेशानी होगी। इस दौरान उन्होंने लोगों की सुविधाओं को देखते हुए गुणवत्ता के साथ सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कमिश्नर चंद्रवंशी ने बैठक के दौरान ठेकेदारों द्वारा भी कार्य को करने में व्यावहारिक एवं तकनीकी दिक्कतों की जानकारी दी गई। इस पर कमिश्नर चंद्रवंशी ने कार्यपालन अभियंता एवं संबंधित उप अभियंता को तकनीकी एवं व्यवहारिक्तों परेशानियां के निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान समय पर कार्य पूर्ण कर नहीं करने और कार्य लेने के बाद भी कार्यों को शुरू नहीं करने वाले ठेकेदारों को पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई।
संबंधित इंजीनियर पर भी गिरेगी गाज
बैठक के दौरान गुणवत्ता की सतत जांच करने और इसपर किसी तरह को समझौता नहीं करने की निर्देशित किया गया। गुणवत्ता पर खरे नहीं उतरने या फिर कार्य पर गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत आने पर सीधे तौर पर संबंधित इंजीनियर्स पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई। बैठक में कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया सहित निगम के अंतर्गत कार्य करने वाले सभी ठेकेदार उपस्थित थे।
निर्माण कार्यों का लिया जाजया
नगर निगम आयुक्त चंद्रवंशी ने शुक्रवार को शहर के सौन्दर्यीकरकण व निर्माण कार्याेें का निरीक्षण किया। सबसे पहले जयसिंह तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालाब के लिए प्रस्तावित कार्यों की जानकारी ली और तालाब के प्रस्तावित सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने की बात कही। इसके बाद गणेश तालाब परिसर का जायजा लिया गया है। इस दौरान चारों तरफ घूम कर कमिश्नर चंद्रवंशी ने निरीक्षण किया। यहां भी सौंदर्यीकरण के तहत होने वाले कार्यों की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीजीएम बांग्ला स्थित एसएलआरएम केंद्र के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया गया और ठेकेदार को कार्य जल्द पूर्ण करने निर्देशित किया गया।