2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

Elephant Viral Video: बारिश आई, मस्ती छाई… हाथियों ने कीचड़ में खेली होली, कीचड़ में लोटपोट होते वीडियो ने जीता दिल

Elephant Viral Video: मानसून की पहली बारिश ने जहां पूरे क्षेत्र में ठंडक और हरियाली का एहसास कराया, वहीं हाथियों ने भी इस मौसम का भरपूर आनंद उठाया।

Google source verification

Elephant Viral Video: मानसून की पहली बारिश ने जहां पूरे क्षेत्र में ठंडक और हरियाली का एहसास कराया, वहीं हाथियों ने भी इस मौसम का भरपूर आनंद उठाया। जंगल के खुले मैदान में बारिश के बाद बने कीचड़ में हाथियों को खेलते और मस्ती करते हुए देखा गया। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे देख आपका मन भी खुश हो जाएगा।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह दृश्य उस समय देखने को मिला जब सुबह की हल्की बारिश के बाद हाथियों का एक झुंड पानी और कीचड़ से लबालब मैदान में पहुंचा। बड़े-बड़े हाथी कीचड़ में लोटते हुए, एक-दूसरे पर कीचड़ फेंकते और सूंड से पानी उड़ाते नजर आए। धरमजयगढ वन मंडल के छाल रेंज का ये नज़ारा सबका का दिल जीत लिया है।

बता दें कि धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के हाटी परिसर में जंगली हाथियों का झुंड कीचड़ में मस्ती करते नजर आया है। मादा हाथी और उसका शावक, जो पूरी तरह कीचड़ में लोटपोट होते दिखाई दे रहे हैं। यह दृश्य ड्रोन कैमरे में कैद हुआ और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाथी मित्र दल की टीम लगातार नजर रख रही है।

हाथियों का इस तरह कीचड़ में मस्ती करना उनके लिए सामान्य है। यह उनके शरीर को ठंडक पहुंचाने और त्वचा की देखभाल के लिए जरूरी होता है। कीचड़ की परत उनके शरीर को कीड़ों और धूप से भी बचाती है। ऐसे पल न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर होते हैं बल्कि मानव और प्रकृति के बीच के संबंधों को भी दर्शाते हैं।