8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायगढ़

मर्डर : शराब के नशे में पुत्र ने डंडा से वार कर पिता की कर दी हत्या

आरोपित पुत्र हत्या के अपराध में गिरफ्तारचक्रधरनगर के ग्राम जुनवानी की घटना

Google source verification

रायगढ़. शराब के नशे में हुए विवाद पर पुत्र ने अपने पिता पर डंडे से प्राणघातक हमला कर दिया। इससे उसके वृद्ध पिता की मौत हो गई। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है।
्रइस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते माह 27 मई को मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में ग्राम जुनवानी के शिवनंदन धनुहार (60 साल) को ईलाज के लिए भर्ती कराने उसके परिजनों द्वारा लाया गया था। डॉक्टर द्वारा शिवनंदन धनुहार को चेक कर मृत बताया गया। आकस्मिक मौत की सूचना थाना चक्रधरनगर को दी गई। घटना के संबंध में थाना चक्रधरनगर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच दौरान मृतक के वारिसानों का कथन लेखबद्ध कर शव का पीएम कराया गया। मृतक के परिजन शिवनंदन धनुहार और उसके बेटे सुशील धनुहार को शराब पीने के आदी होना और अक्सर आपस में झगड़ा विवाद की जानकारी थे। मर्ग जांच में बीते सोमवार को मृतक का पीएम रिपोर्ट प्राप्त हुआ है। पीएम रिपोर्ट में मृतक के मृत्यु का कारण सिर में आई चोट के कारण जो एक्सीडेंटल या किसी के द्वारा पहुंचाने से आना लेख किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के वारिसानों को दोबारा अलग-अलग पूछताछ कर बयान लिया गया। इसमें घटना 26 मई की रात्रि शिवनंदन धनुहार और उसका पुत्र सुशील धनुहार के बीच झगड़ा, विवाद और मारपीट की जानकारी मिली। बताया गया कि घटना के दिन सुशील धनुहार उसके पिता को डंडे से मारपीट किया था, जिससे शिव नंदन बेहोश हो गया था। तब एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया गया। मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट उपरांत मामले में आरोपी सुशील धनवार पिता शिवनंदन धनवार उम्र 38 साल निवासी जूनवानी थाना चकरनगर के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।