रायगढ़. छाल क्षेत्र में वाहनों की रेलमपेल से हो रही परेशानी को लेकर क्षेत्रवासी आक्रोशित है। इस बात को लेकर अब चक्काजाम किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एसडीएम के नाम क्षेत्र के लोगों ने ज्ञापन सौंपा है।
एसडीएम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि एसईसीएल की छाल खुली खदान में कोयला परिवहन में लगे वाहनों की वजह से रोजाना धरमजयगढ़-खरसिया मुख्य मार्ग बाधित रहता है। इससे आए दिन सड़क जाम की स्थिति बनती है। इसके कारण राहगीरों को आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या पिछले कई वर्षों से बनी हुई है। पूर्व में भी इस समस्या के लिए कई बार आंदोलन किया जा चुका है, लेकिन एसईसीएल द्वारा कभी इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया। इससे पहले बीते 8 अगस्त को पत्र लिखकर 7 दिनों में इस समस्या का समाधान करने की बात एसईसीएल प्रबंधन से की गई थी, लेकिन 12 दिनों के बाद भी किसी प्रकार से इस समस्या में सुधार के लिए कोई पहल नहीं की गई। इसकी वजह से सड़क जाम की स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है। ऐसे में अब २६ अगस्त से छाल एसईसीएल मुख्य द्वार के बाहर अनिश्चिकालीन आर्थिक नाकेबंदी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वाहनों की रेलमपेल की वजह से आए दिन सड़क जाम होता है। इससे स्कूली छात्र, एम्बुलेंस और ड्यूटी आने-जाने वाले एवं राहगीरों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है।
सड़क चौड़ीकरण की आवश्यकता
स्थानीय लोगों की माने तो छाल एसईसीएल माइंस से कोयला परिवहन करने वाली भारी वाहनों का ज्यादातर आवागमन होता है। मौजूदा समय में जो सड़क है। वह वाहनों के आवागमन के हिसाब से सकरी है। वाहनों के आवागमन में किसी वाहन का ब्रेड डाउन या हादसा होता तो परेशानी और बढ़ जाती है। ऐसे में स्थानीय लोग सड़क चौड़ीकरण किए जाने की मांग कर रहे हैं।
अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि को दी गई सूचना
इस समस्या को दूर करने की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे हैं। इसके बाद भी समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अब लोग चक्काजाम किए जाने का ज्ञापन सौंपे हैं। इसकी जानकारी स्थानीय धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, उपक्षेत्रीय प्रबंधक एसईसलएल छाल, थाना प्रभारी छाल को भी इसकी सूचना दी गई है।