रायगढ़. ग्राम पंचायत केसरचुवा के सरपंच-सचिव द्वारा मनमानी राज को लेकर परेशान ग्रामीणों ने जिला पंचायत में अनोखा प्रदर्शन किया गया। खाने-पीने के सामान को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने जिला पंचायत के मुख्य द्वार में धरना दिया। आश्वासन के बाद सचिव द्वारा 30000 मुआवजा के तौर पर ग्रामीणों ने लेकर वापस लौटने का फैसला किया। वहीं जांच की मांग जिला पंचायत में रखी। जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा मामले में जांच का आश्वासन दिया गया।