रायगढ़. बीते दिनों पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु हो गई थी उनकी मृत्यु के बाद छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदेश के निकायों को निर्देश भेजते हुए शोक सभा आयोजन कराने की बात कही थी। शासन से मिले इस पत्र को लेकर नगर निगम के द्वारा शुक्रवार 31 अगस्त को विशेष सम्मेलन की बैठक बुलाई गई थी इस विशेष सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिया जाना था।
इस सम्मेलन का समय 3.00 बजे निर्धारित किया गया था लेकिन इस समय तक गिने-चुने पार्षद ही पहुंचे थे। इसलिए तय समय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नहीं हो सका। नगर निगम सभापति, नगर निगम आयुक्त वह कुछ पार्षद, शेष पार्षदों का इंतजार करते रहे। 3.45 बजे तक इंतजार करने के बाद भी करीब 10 से 15 पार्षद नहीं पहुंचे थे ऐसे में जो पार्षद मौजूद हुए थे उनकी उपस्थिति में सभापति ने सम्मेलन शुरू करने की घोषणा की।
Read More : जब आई हिसाब देने की बारी तो पूर्व मंत्री उल्टे जनता से मांग रहे जवाब, देखें वीडियो…
सम्मेलन शुरू होने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रदेश के राज्यपाल स्वर्गीय बलराम दास टंडन को भी श्रद्धांजलि दी गई।
महापौर के साथ भाजपा व कांग्रेस के पार्षद रहे नदारद
श्रद्धांजलि सभा में महापौर मधुभाई नहीं पहुंची थी निगम के अधिकारियों का कहना है कि महापौर की तबीयत खराब होने की वजह से श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित नहीं हुए,उनके साथ कांग्रेस के कई पार्षद व भाजपा के भी कई पार्षद की श्रद्धांजलि सभा में नहीं पहुंचे थे।