रायगढ़. गुरुवार शाम से नवतपा की शुरूआत हुई है, लेकिन सुबह से ही सूर्यदेव के तिखे किरणों की तपिस से लोग बेहाल नजर आए, वहीं दोपहर से गर्म हवा के थपेड़े इस कदर चली कि सडक़ें सुनी नजर आने लगी थी, जो शाम तक चलती रही। ऐसे में शाम करीब पांच बजे के बाद से लोग घरों से निकला शुरू किए, लेकिन इस दौरान चल रही गर्म हवा के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
गौरतलब हो कि नौतपा के दौरान गर्मी अपने चरम पर होती है और सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है। सूर्यदेव गुरुवार को रात करीब ८.५७ बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं। जिससे शुरुआत के 9 दिन बहुत ही तेज गर्मी रहेगी। वहीं नौतपा 25 मई से शुरू हो गया है जो 2 जून तक रहेगा। ऐसे में मई और जून के महीने में लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। साथ ही हर बार नवतपा मई या जून के महीने के बीच में पड़ता है। इस बार सूर्य देव 25 मई गुरुवार को रात करीब ८.५७ बजे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किए हैं, जो 8 जून तक इसी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे। रोहिणी नक्षत्र में रहने की अवधि 15 दिन की है। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, चंद्र रोहिणी नक्षत्र के स्वामी हैं और शीतलता के कारक ग्रह हैं। ऐसे में रोहिणी नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश से वातावरन पर विशेष प्रभाव पड़ता है। इस दौरान पृथ्वी को पूर्ण रूप से शीतलता नहीं मिलती है और तापमान में सर्वाधिक बढोतरी हो जाती है। इस संबंध में ज्योतिषाचार्य पंडित राजकुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार को रात करीब 8.57 मिनट पर सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किए हैं, जिससे नवतपा की शुरूआत २५ मई से ही माना जाएगा, जो दो जून तक रहेगा। इस दौरान चार से पांच दिनों तक ज्यादा गर्मी पडऩे की संभावना व्यक्ति की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि नवतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधे पृथ्वी पर प्रभाव डालती है, इससे प्रचंड गर्मी होती है जो समुद्र के पानी का वाष्पीकरण तेज कर के बादलों का निर्माण करती है। इससे मानसून में अच्छी बारिश होने के संभावना बनते हैं। इस बार मिर्गशिरा नक्षत्र में सूर्य 8 जून को शाम 6.52 मिनट में प्रवेश करेगा।
सुबह से ही शुरू हो गया था तपन
जानकारों की मानें तो 25 मई गुरुवार को रात करीब 8.57 बजे रोहिणी नक्षत्र में सूर्र्य प्रवेश किया है। जिससे 25 मई से नवतपा की शुरूआत मानी जा रही है जो दो जून तक रहेगा। साथ ही किसानों का मानना है कि अगर नवतपा अच्छा तपा तो अच्छी बारिश अच्छी होगी। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आने वाले ४८ घंटों में ग्रीष्म लहर चलेगी, जिससे तापमान में बढ़ोत्तरी होगी। ऐसे में लोगों को धूप व लू से बचने की जरूरत है। साथ ही शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
दोपहर में सडक़ें रही सुनी
गौरतलब हो कि वैसे तो नवतपा गुुरुवार को शाम से शुरू हुआ है, लेकिन सुबह से ही तपन शुरू हो गई थी, जिससे दोपहर होते तक सूर्य की तपन इस कदर बढ़ा कि लोग बेहाल नजर आने लगे थे, जिससे दोपहर करीब दो बजे के बाद से शहर की सडक़ें सुनी नजर आने लगी थी, वहीं शाम करीब 5 बजे के बाद लोग घरों से निकलना शुरू किया था, लेकिन इस दौरान गर्म हवा के थपेड़े से लोग परेशान रहे, वहीं लोग मुंह-कान बांध कर निकलना शुरू किया था। ऐसे में देर शाम तक शहर की सडक़ों में जाम की स्थिति बनी रही।